UP Politics: ‘जिन लोगों ने दलित उत्पीड़न किया…’ सपा पर सीएम योगी का बड़ा हमला
UP Political: सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सपा को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने सपा की आलोचना करते हुए दावा किया कि जिन लोगों ने दलित उत्पीड़न किया है।
आपको बता दें कि दलित आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा पर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने दलितों का उत्पीड़न किया वे अब आंबेडकर और कांशी राम के आदर्शों के बारे में बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि सीएम योगी की यह टिप्पणी प्रदेश के हापुड़ में भाजपा के ‘अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सम्मेलन’ में आई।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा रणनीतिकारों ने दलित वोटरों को साधने के लिए सम्मेलनों की योजना तैयार की है। 17 अक्तूबर को अनुसूचित वर्ग सम्मेलनों की शुरूआत हापुड़ से हो गई है।
इसके बाद 19 अक्तूबर को ब्रज क्षेत्र का सम्मेलन अलीगढ़ में होगा, जबकि 28 अक्तूबर को कानपुर में बुंदेलखंड क्षेत्र का सम्मेलन होगा।
30 अक्तूबर को काशी क्षेत्र का सम्मेलन प्रयागराज में, 2 नवंबर को अवध क्षेत्र का सम्मेलन लखनऊ में और 3 नवंबर को गोरक्ष क्षेत्र का अनुसूचित वर्ग सम्मेलन गोरखपुर में होगा।
Also Read : Assembly Election 2023: तेलंगाना में चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगे…