UP Politics: यूपी में राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का हुआ एलान
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी से एक वर्तमान राज्यसभा सदस्य के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 15 सितंबर को इसके लिए वोट डाले जाएंगे।
निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त से इस सीट पर नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। पांच सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। तो वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2023 है। जबकि 15 सितंबर 2023 को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद हरद्वार दुबे की दिल्ली के अस्पताल में हार्ट अटैक से 26 जून को निधन हो गया था। राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल नवंबर, 2026 में समाप्त होना था।
चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के एलान के बाद से ही तैयारियां शुरू हो जाएगी।
हरद्वार दुबे का जन्म एक जुलाई 1949 को बलिया जिले में हुआ था। 1969 में आगरा आने के बाद उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नेतृत्व किया। 1989 में आगरा छावनी से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए। 1991 में दोबारा चुनाव जीतकर कल्याण सिंह की सरकार में वित्त राज्यमंत्री बनाए गए। साल 2011 में उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता और 2013 में प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी।
Also Read : दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाले शख्स का सपा से कनेक्शन! वायरल हो रही तस्वीर