UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा से इस्तीफा, MLC पद भी छोड़ा
Swami Prasad Maurya: अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होने समाजवादी पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।
समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पद की लालच में मैं राजनीति में नहीं आया हूं. विचारधारा मेरे लिए महत्वपूर्ण है. राजनीति में विचारधारा सबसे महत्वपूर्ण है. अखिलेश से वैचारिक मतभेद है. मनभेद नहीं है.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की भूमिका पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूँ. सपा से मैने इस्तीफा दे दिया है. आगामी 22 फरवरी को मैं नई पार्टी का ऐलान करूंगा. उसी दिन आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि देश की संपत्तियां निजी हाथों में बेची जा रही है. और संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. नौजवान बेरोजगार हैं. किसानों को लाभ दिलाना तो दूर उनपर लाठियां बरसाई जा रही हैं. व्यापारियों की कमर तोड़ी जा रही. लोकतंत्र को खत्म करने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इंडिया अलायन्स को मजबूत करना ही मेरी प्राथमिकता है.