UP Politics : स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया नई पार्टी का एलान, बीजेपी पर बोला हमला
UP Politics : समाजवादी पार्टी में उपेक्षा की बात कहकर सभी पदों से और विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के तालकटोरा में नई पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) का एलान आज कर दिया है। वहीं इस मौके पर उन्होंने भाजपा व आरएसएस पर जोरदार हमला बोला, जहां उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार इस देश की संपत्तियों को बेचने का पाप कर रही है।
आगे उन्होंने कहा कि धर्म की दुहाई देकर सत्ता में बैठे ये भूखे भेड़िए आज इंसानियत का कत्लेआम कर रहे हैं। वहीं हिंदू मुसलमानों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, इसके साथ ही भाजपा और आरएसएस का जो इतिहास है, इस बात का गवाह है कि इस देश की आज़ादी में उनके परिवार और कुनबे का कोई व्यक्ति हिस्सेदार नहीं रहा है इसलिए देश से उन्हें कोई लगाव नहीं है।
यह देश की पहली सरकार है जो कि देश की संपत्तियों को बेचने का पाप कर रही है। आपको बता दें सपा में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अपने बयानों से चर्चा में रहे हैं, जहां उनके बयानों के कारण सपा नेतृत्व भी कई बार परेशानी में नजर आया और उन्हें पार्टी में ही विरोध का भी सामना करना पड़ा है।
वहीं बीते दिनों उन्होंने पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव और फिर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
Also Read : Lok Sabha Election: गठबंधन से बसपा की तर्ज पर कांग्रेस को फायदा होने के आसार