यूपी विधानमंडल सत्र : महंगाई समेत तमाम मुद्दों पर सपा विधायकों का प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग
Sandesh Wahak Digital Desk : सपा के विधायकों ने यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने से पहले महंगाई, बढ़ते अपराध और निजी क्षेत्रों में ओबीसी और एससी-एसटी को आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर सोमवार को लखनऊ में विधान भवन परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन किया।
पूर्वाहन 11 बजे मानसून सत्र शुरू होने से पहले सपा विधायक हाथों में तख्तियां लेकर धरने पर बैठे, जिन पर महंगाई, बढ़ते अपराध और निजी क्षेत्रों में ओबीसी और एससी-एसटी आरक्षण जैसे मुद्दे लिखे हुए थे।
पार्टी के कुछ विधायक टमाटर की आसमान छूती कीमतों के विरोध में टमाटर की माला पहने नजर आए। सपा विधायक मनोज पांडे ने कहा कि पार्टी के विधायक जनता की समस्या को उजागर करने के लिए धरने पर बैठे हैं। सपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विधायक भी धरने में शामिल हुए।
Also Read : स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, कहा- देश में केवल तीन गद्दियां, जो मिलकर लूट रही है