UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य पर शिवपाल यादव का बड़ा हमला, बोले- बीजेपी के लिए ‘अशुभ’
Sandesh Wahak Digital Desk : सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह ने बीजेपी नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर बड़ा हमला बोला है। इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम ‘केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी के अशुभ’ बताया है।
दरअसल घोसी उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी जोरों पर है। ऐसे में सत्तापक्ष और विपक्ष लगातार एक-दूसरे पर हमलावर हो रहा है। इसी कड़ी में कुछ दिनों पूर्व घोसी पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि उपचुनाव में सपा की जमानत जब्त हो जाएगी। तो वहीं आजमगढ़ से शिवपाल यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी ने लिए अशुभ’ हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि ‘उप चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य यही दावा कर रहे थे, लेकिन वह जहां जाते हैं, वहां सपा ही जीतती है। विधानसभा चुनाव में सिराथू की जनता ने उन्हें हराया था’।
शिवपाल यादव ने कहा कि ओपी राजभर को पूरा देश जान गया है। पहले वह प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को गुजरात भेजने और मुख्यमंत्री को गोरखपुर भेजने की बात करते थे। पिछड़ों को भाजपा नेताओं के जूता साफ करने की बात करते थे, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है।
आपको बता दें कि सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह और बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के समर्थन में दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता घोसी में डेरा डाले हुए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव लगातार घोसी के उपचुनाव में सक्रिय हैं। शिवपाल यादव ने दावा किया की घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे।
Also Read : ‘ये हिन्दुस्तान की राजनीति में अब अस्तित्व विहीन…’…