UP Politics: संजय सिंह ने PM मोदी और RSS पर साधा निशाना, बोले- 52 वर्षों तक क्यों….

Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी सरकार को निशाने पर ले लिया है। संजय सिंह ने यूपी में शराब की दुकानों पर एक पर एक फ्री की योजना के खिलाफ कल 70 जनपदों में आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए इसे भ्रष्टाचार और दोहरे चरित्र का प्रतीक बताया।

आप बीजेपी प्रभारी संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर यूपी में मुसलमानों को नमाज अदा करने से रोका जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी की सौगात भी बांटी जा रही है। उन्होंने इसे बीजेपी का दोहरा चरित्र बताया।

संजय सिंह ने मांग किया कि सीएम योगी को इस आदेश में शराब की दुकानों और मांस बेचने वाले रेस्टोरेंट्स को भी बंद करने का निर्देश देना चाहिए। इसके साथ ही संजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और पीएम मोदी पर भी तीखा हमला बोला।

RSS पर साधा निशाना

उन्होंने सवाल किया कि पिछले 100 वर्षों में RSS का कोई दलित, पिछड़ा या आदिवासी मुखिया क्यों नहीं बना। साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि 52 वर्षों तक RSS मुख्यालय पर तिरंगा क्यों नहीं फहराया गया? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि RSS ने अंग्रेजों का समर्थन किया था और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अंग्रेज गवर्नर को पत्र लिखा था, जिसमें भारत छोड़ो आंदोलन को कुचलने की मांग की गई थी।

आप नेता संजय सिंह ने वक्फ बिल पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर यह बिल लागू हुआ तो सरकार गिर जाएगी। इसके साथ ही भाजपा के सहयोगी नेताओं चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी द्वारा दिए गए अल्टीमेटम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस बिल के आने पर बीजेपी की स्थिति कमजोर हो जाएगी।

Also Read: ‘तेरा नंबर ना आ जाए, सुधर…’, सपा प्रवक्ता को लॉरेंस गैंग से मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.