UP Politics : रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने दिया इस्तीफा, जयंत चौधरी को मिला एक और झटका

UP Politics : रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, जहां लोकसभा चुनाव के बाद जयंत चौधरी को बड़ा झटका लगा है। बता दें भूपेंद्र चौधरी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं। वहीं उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर लिखा आज बड़े भारी मन से मैं रालोद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।

इन सालों में राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले सहयोग और सम्मान के लिए मैं आभारी रहूंगा। जय जवान, जय किसान। माना जा रहा है कि एनडीए गठबंधन के बाद रालोद में अंदरूनी माहौल काफी बदला है, जहां पार्टी नेताओं को तवज्जो नहीं दी जा रही। वहीं जो रालोद पहले किसान, मजदूर, महिलाओं, पिछड़ों के हक की बात करती थी।

सरकार की गलत नीतियों का विरोध करती थी उसमें अब कार्यकर्ताओं पर सरकार के साथ चलने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके कारण कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं। राष्ट्रीय लोकदल के एनडीए से गठबंधन करने के बाद से रालोद में इस्तीफों का दौर जारी है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और पोस्टहोल्डर शाहिद सिद्दकी ने सबसे पहले रालोद से इस्तीफा दिया।

इसके बाद राष्ट्रीय कार्यकर्ता रोहित जाखड़, प्रशांत कनौजिया भी चुनाव से पहले इस्तीफा दे चुके हैं। एनडीए से गठबंधन के बाद 3 बड़े चेहरों ने रालोद से विदाई ले ली है।

Also Read : यूपी विधान परिषद उपचुनाव 12 जुलाई को, इस तारीख से होगा नामांकन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.