UP Politics: अलग पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मांग को लेकर बयानबाजी शुरू

कांग्रेस-सपा ने सत्ता पक्ष पर कसा तंज, सोम ने कहा बन जाएगा मिनी पाकिस्तान

Sandesh Wahak Digital Desk : पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग का मुद्दा गरम हो गया है। बीजेपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जहां इस मुद्दे के समर्थन में मेरठ में बयान दिया था, जिसका भाजपा के ही नेता संगीत सोम ने विरोध किया है। जबकि कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सत्ता पक्ष पर तंज कसा है। यही नहीं इस प्रकरण पर सपा नेताओं के भी अलग-अलग बनान आने शुरू हो गए हैं।

इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य होना चाहिए। संजीव बालियान पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि साढ़े नौ सालों में याद नहीं आई अब चुनाव के कारण अलग राज्य की याद आ रही है। वहीं सपा प्रवक्ता मनोज यादव ने कहा कि सीएम योगी से संजीव बलियान को दिक्कत है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है वहां पर संजीव बालियान अलग प्रदेश की मांग क्यों कर रहे हैं। लगता है कि बालियान को सीएम योगी से दिक्कत है। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह साजन ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बयान पर कहा कि संजीव बालियान बीजेपी के मूल मंत्र पर चलते हैं और बीजेपी का मूल मंत्र है नफरत फैलाना और आपस में भेदभाव करना।

तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश बन जाएगा मिनी पाकिस्तान-सोम

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा कि पश्चिमी यूपी अलग राज्य बना तो बन मिनी पाकिस्तान जाएगा। इसके साथ ही बीजेपी नेता ने दावा किया कि इस राज्य में हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे। एक वर्ग की आबादी जिस हिसाब से बढ़ रही है उससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की डेमोक्रेसी बदल जाएगी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पश्चिमी यूपी को यदि अलग करना है तो दिल्ली से मिला दिया जाए।

मेरठ में बालियान ने दिया था बयान

रविवार को सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ में एक अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद सम्मेलन के आयोजन में केंद्रीय मंत्रीय संजीव बालियान ने यह बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश एक अलग राज्य बनना चाहिए और मेरठ इस नए प्रदेश की राजधानी बनाया जाना चाहिए। यहां की आबादी आठ करोड़ है और हाईकोर्ट यहां से 750 किलोमीटर दूर है, ऐसे में यह मांग पूरी तरह जायज है।

Also Read : देवरिया हत्याकांड पर सियासत तेज, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.