UP Politics: संभल की घटना का ज़िक्र कर मायावती बोलीं- कानून-व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान

Sandesh Wahak Digital Desk: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने रमज़ान के दौरान होली के त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को संभल की तरह विवादित बयान देने या गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने से बचना चाहिए, ताकि किसी भी समुदाय की भावनाएं आहत न हों।

मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “जैसा कि विदित है कि इस समय रमज़ान चल रहे हैं और इसी बीच जल्दी ही होली का त्योहार भी आने वाला है। ऐसे में यूपी सहित पूरे देश की राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में तब्दील करना चाहिए, ताकि यह सभी के हित में साबित हो। इसकी आड़ में किसी भी मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं होगा। सभी धर्मों के अनुयायियों के सम्मान का बराबर ध्यान रखना बहुत जरूरी है।”

मायावती ने संभल की घटना का ज़िक्र करते हुए अधिकारियों को आगाह किया कि इस तरह के मामलों से बचना चाहिए। दरअसल, संभल के सीओ अनुज चौधरी का एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “जिसको होली के रंगों से दिक्कत है, वह घर के बाहर न निकले।” इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका बचाव करते हुए कहा था कि “वो एक पहलवान हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा बयान दिया। लोगों को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए।”

होली के दिन शुक्रवार भी पड़ रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

Also Read: WFI के बहाल होने पर बृजभूषण शरण सिंह की पहली प्रतिक्रिया, बोले- सबसे ज्यादा नुकसान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.