UP Politics : रवि प्रकाश वर्मा ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, सपा को लेकर कही ये बात
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने आज सोमवार (06/11/2023) को कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया है।
सपा अध्यक्ष को दिए इस्तीफे में उन्होंने पार्टी छोड़ने की वजह पार्टी की आंतरिक परिस्थितियां लिखी थी। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने सोमवार को अपनी बेटी डॉ. पूर्वी वर्मा के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इससे पहले चार नवंबर को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से दिल्ली में मुलाकात की थी।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद रवि वर्मा ने कहा कि ‘सपा समाजवाद के सिद्धांत से भटक गई है। वहां पूंजीवादी व्यवस्था हावी है। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा में मेहनती और जनता की आवाज उठाने वालों के लिए जगह नहीं है इसलिए अब सपा से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस में शामिल हुए हैं’। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हम सभी का दिल से स्वागत करते हैं। कांग्रेस पार्टी समाज के हर तबके के हितों की रक्षा के लिए काम करती है।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा था कि लखीमपुर खीरी में पार्टी की आंतरिक स्थितियों के कारण मैं कार्य करने में असमर्थ हूं। इसलिए मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है।