UP Politics: ‘इंडिया गठबबंधन की तैयारी पूरी’, लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा दावा
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में एकजुट हुआ विपक्ष गठबंधन भी 2024 में मोदी सरकार को हराने की पूरजोर कोशिशों में जुटा है। विपक्ष गठबंधन ‘INDIA’ में सीटों के बंटवारे को लेकर सियासत तेज है।
तो वहीं हाल ही में एमपी असेंबली इलेक्शन के दौरान गठबंधन के दल कांग्रेस और सपा में सीटों के बंटवारे को लेकर तकरार देखने को मिली थी। ऐसे में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव शिवपाल यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है।
एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुजफ्फरनगर पहुंचे शिवपाल यादव मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुवाव को लेकर इंडिया गठबंधन ने तैयारी पूरी कर ली है। 2024 में बीजेपी को देश से हटाने का काम किया जाएगा। इंडिया गठबंधन 2024 के लिए बनाया गया है। शिवपाल यादव ने आगे कहा कि यूपी में चुनाव के लिए सीट के बंटवारे की चिंता मत करिए।
Also Read : पीएसी का 76वां स्थापना दिवस समारोह: सीएम योगी ने खिलाड़ियों और मेधावी छात्रों को किया सम्मानित