UP Politics : मिशन 2024 के लिए सुपरहिट साबित होगा प्रयागराज मॉडल
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद माफियाओं के अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों के आशियाने बनाने के लिए शासन सक्रिय
Sandesh Wahak Digital Desk : योगी राज में माफियाओं से छुड़ाई गयी सरकारी जमीनों पर गरीबों के आशियाने बनवाने का योगी सरकार का नया फॉर्मूला सुखिऱ्यों में है। दूसरे मायनों में कहें तो मुख्यमंत्री योगी के इस सुपरहिट मॉडल से निकले सियासी सन्देश का असर भाजपा के मिशन 2024 में दिखने की पूरी उम्मीद है। इसी मॉडल पर लखनऊ के पिपरसंड इलाके में करोड़ों की 50 एकड़ सरकारी भूमि को भूमाफिया से मुक्त कराकर उस पर यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंसेज का निर्माण किया गया है।
माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई जमीनों पर भी आशियाने बनाने का प्रस्ताव
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई सरकारी जमीन पर 76 फ्लैट रूपी आशियानों की चाभी गरीबों को बांटी है। इस कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री योगी ने इस तरह की जमीनों पर गरीबों के लिए आशियाने बनाने का एलान किया था। जिसके बाद नौकरशाही ने भी मुख्यमंत्री के एलान को अमलीजामा पहनाने की तैयारियां शुरू कर दी। प्रदेश भर में ऐसी जमीनों को ढूंढा जा रहा है। मऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई जमीनों पर भी आशियाने बनाने का प्रस्ताव है।
अवैध कब्जों से सरकारी जमीनों को मुक्त कराया
दरअसल खुद मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रयागराज मॉडल को बाकी जिलों में भी अपनाया जायेगा। मतलब योगी सरकार ने जहां कहीं भी बुलडोजर चलाकर माफियाओं के अवैध कब्जों से सरकारी जमीनों को मुक्त कराया है। वहां इसी तरह के आवासों के निर्माण का खाका खींचा जायेगा। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तक कई जिलों में यूपी सरकार माफियाओं के अवैध कब्जों से जमीनों को मुक्त कराकर आशियाने के तौर पर गरीबों में बांट चुकी होगी।
वहीं ठीक चुनाव से पहले एक बड़े आयोजन के जरिये इन जमीनों पर बने आवासों को गरीबों के सुपुर्द करने से इंकार नहीं किया जा सकता। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक माफियाओं के कब्जों से यूपी सरकार ने 66575 हेक्टेयर से कहीं ज्यादा भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। वहीं 3516 करोड़ से अधिक की सम्पत्तियों को जब्त किया गया है।
प्रयागराज में मुस्लिम महिलाओं को मिले 13 फीसदी फ्लैट
प्रयागराज में अतीक अहमद से छुड़ाई गयी जमीन पर बनाए गए फ्लैटों में तकरीबन 13 फ़ीसदी सिर्फ मुस्लिम महिलाओं को मिले हैं। जिसका सकारात्मक संदेश अल्पसंख्यकों के बीच जाएगा। भाजपा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मॉडल को लेकर अब प्रदेश भर में घुमाने की तैयारी में है। भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ ही इसे भी मिशन 2024 के लिए आम जनता के सामने बेहद आक्रामक तरीके से रखने का खाका खींच रही है।
जमीनों से लिटिगेशन दूर करने के बाद साफ होगी तस्वीर
शासन के एक शीर्ष अफसर के मुताबिक लखनऊ समेत कई जिलों में जमीनों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी जिलों की ऐसी जमीनों पर गरीबों के लिए आशियाने बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। तमाम जमीनों को माफियाओं के अवैध कब्जों से मुक्त भी कराया गया है। कई जगहों पर जमीनें विवाद और क़ानूनी दांवपेंचों में भी फंसी हैं। फिलहाल आंकड़े तो मौजूद नहीं है, लेकिन जमीनों से लिटिगेशन दूर करने के बाद ही सही तस्वीर सामने आ पाएगी।
Also Read : गड्ढा मुक्ति पर मिली सिर्फ तारीख पर तारीख, अखिलेश यादव ने गिनाई जिलों की दुर्दशा