UP Politics : आजमगढ़ में विपक्ष पर पीएम मोदी ने बोला हमला, बोले- CAA के बारे में झूठ फैलाकर दंगे कराना चाहते थे…
UP Politics : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA), कश्मीर और हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर विपक्ष को जमकर घेरा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने साथ ही ये भी कहा कि जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है, हम जहां भी जाते हैं, एक ही नारा गूंज रहा है… फिर एक बार, मोदी सरकार। आखिर दुनिया को ये विश्वास कैसे है, ये रातोंरात तो नहीं हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब ताजा उदाहरण CAA कानून है, जहां कल ही नागरिकता देने का काम शुरू हो गया है। पहले लॉट को नागरिकता देने का काम शुरू कर दिया गया है, यह वो लोग हैं जो शरणार्थी बनकर हमारे साथ रह रहे हैं।
इसके साथ ही हजारों परिवार ने प्रताड़ना झेलकर अपनी बेटियों की इज्जत बचाने के लिए भारत मां की कोख में आकर शरण लिया लेकिन कांग्रेस ने उनकी सुध नहीं ली क्योंकि वो इनका वोटबैंक नहीं है।
इसीलिए इन पर वहां के साथ-साथ यहां पर भी जुल्म किया गया। इसके साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह मोदी ही है जिसने विपक्ष को बेनकाब किया है। आप एक पाखंडी, सांप्रदायिक हैं, आपने इस देश को 60 वर्षों तक सांप्रदायिक आग में जलने के लिए छोड़ दिया। मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं, यह मोदी की गारंटी है, देश-विदेश कहीं से भी, जो भी ताकत इकट्ठी करनी है कर लो’…आप सीएए को खत्म नहीं कर सकते।
Also Read : Lok Sabha Election 2024: राजा भैया के इस दांव से BJP में बढ़ी बेचैनी! सपा को मिल सकता है फायदा