UP Politics: PM मोदी के पास पहुंची संगठन की ‘चार्जशीट’, सामने आईं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की शिकायतें

UP Politics: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. पीएम मोदी के साथ भूपेंद्र चौधरी की ये बैठक करीब सवा घंटे तक चली. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को यूपी के जमीनी हालत की जानकारी दी. साथ ही लोकसभा चुनाव में हार की वजह और कार्यकर्ताओं की स्थिति को लेकर भी जानकारी दी.

UP Politics

पीएम मोदी के साथ बैठक में भूपेंद्र चौधरी ने यूपी सरकार के दो महकमों गृह और सूचना का विशेष तौर पर जिक्र किया. उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि दोनों ही विभागों की कार्यप्रणाली से संगठन और कार्यकर्ताओं दोनों को नुकसान पहुंच रहा है. गृह विभाग के तहत पुलिस की निरंकुश और बेलगाम कार्यवाहियों की जानकारी दी गई. साथ ही उन्होंने बताया कि सूचना विभाग के तहत पार्टी के नेताओं के ही चरित्र हनन की साजिश चल रही है.

‘कड़े फैसले लेने की जरूरत’

UP Politics

भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी के साथ बैठक में लोकसभा चुनाव में हार की वजहों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं के नाम सूची से काटने और जातीय गोलबंदी करने जैसी साजिशें रची गईं. उन्होंने कहा कि यूपी में कड़े फैसले लेने की सख्त जरूरत है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी को विपक्ष के फैलाए गए संविधान पर भ्रम और उसके असर की भी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि 2027 के लिए कार्यकर्ताओं में नया उत्साह फूंकने और इसकी खातिर सरकार की कार्यप्रणाली में बदलाव करने की जरूरत है. बैठक में चौधरी ने यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर संगठन की रणनीति और तैयारियों की भी जानकारी पीएम मोदी को दी है.

Also Read: UP Politics: अखिलेश यादव के ‘कुर्सी’ वाले बयान पर केशव मौर्य का पलटवार, बोले- सपा बहादुर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.