UP Politics: ओपी राजभर का बयान, कहा- बयानों में दिख रही सपा प्रमुख की बौखलाहट
Sandesh Wahak Digital Desk : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि सपा का पीडीए (पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक) प्रेम महज दिखावा है। अब तक की चार बार की सरकारों में सपा ने केवल अपने मजबूत स्वजातीय लोगों का ही भला किया है। यही वजह है कि सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनती जा रही है।
रविंद्रालय आडिटोरियम में आयोजित पार्टी की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि सुभासपा के संघर्षों का परिणाम है कि केंद्र सरकार पिछड़ों को संवैधानिक अधिकार देने के लिए रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को जल्द लागू कराने जा रही है।
सपा को हार का डर सताने लगा
उन्होंने कहा कि जब से उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा बनी है, तभी से सपा को हार का डर सताने लगा है। सपा की बौखलाहट अखिलेश यादव तथा उनकी पार्टी के अन्य नेताओं के बयानों में झलकती है। सपा ने हमेशा से ही पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने कहा कि जिस तरह सुभासपा ने 2022 विस चुनाव में सपा को 49 से 125 सीटों तक पहुंचाने का काम किया, अब 2024 में एनडीए को प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जिताने का काम करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम किया जाएगा।
यादव समाज से सार्वजनिक माफी मांगें ओपी राजभर
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के बयान पर यादव महासभा आक्रोशित है। यादव महासभा की ओर से राजभर के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा गया है कि अपनी क्षुद्र स्तरहीन राजनीति सोच के कारण राजभर ने यदुवंशियों पर अमर्यादित टिप्पणी की है। ओपी राजभर को यादव समाज से सार्वजनिक माफी मांगें।
पूर्व आईपीएस कुश सौरभ ने ली सुभासपा की सदस्यता, पूर्व डीआईजी सर्वेश राणा बने राष्ट्रीय सचिव
इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व आईपीएस कुश सौरभ पासवान सहित सपा व बसपा के कई नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। समीक्षा बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. संतोष पांडेय, राष्ट्रीय महासचिव शक्ति सिंह आदि मौजूद थे। बैठक के दौरान पूर्व डीआईजी सर्वेश राणा को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव, रुद्र राजन राजभर को युवा मंच का उत्तर प्रदेश प्रभारी, राजू द्विवेदी को प्रभारी बुंदेलखंड की जिम्मेदारी दी गई।
सुभासपा प्रमुख ने दिया आपत्तिजनक बयान
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने सोमवार को अखिलेश पर हमला करते हुए पूरे अहीर समाज पर आपत्तिजनक बातें बोल दीं। ओपी राजभर ने एक निजी चैनल से कहा कि अहीर की बु्द्धि 12 बजे खुलती है। अखिलेश यादव पहले अपनी बुद्धि खोल लें। पूरे अहीर समाज पर आपत्तिजनक बातें बोलने के बाद राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में यह कहावत है। अखिलेश पर हमला करते हुए राजभर ने कहा कि ये लोग राजभरों का हिस्सा लूट लिये। चौहान, पाल, प्रजापति का हिस्सा लूट लिया।
Also Read : ‘वो यादव समुदाय से है लेकिन…’ जूता कांड पर आया…