UP Politics : मायावती के बाद ओपी राजभर ने किया UCC का समर्थन, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात
Sandesh Wahak Digital Desk : समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर जारी घमासान के बीच आज बसपा प्रमुख मायावती के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने यूसीसी का समर्थन किया है।
आपको बता दें कि बीते 27 जून को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को संबोधित किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि देश में दो कानून नहीं हो सकते हैं। इसके साथ ही यूसीसी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव का एजेंडा सेट कर दिया था। यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर सियासी फायदा लेने का आरोप लगा रहा है।
इसी कड़ी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित किया। इस दौरान ओपी राजभर ने कहा कि कुर्मी मतदाता अखिलेश यादव के साथ नहीं बल्कि बीजेपी के साथ है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों पर सवाल उठने लगे थे।
ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण को शादी की शुभकामनाएं देने प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेता पहुंचे थे। जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि ओपी राजभर ने लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
Also Read : UP Politics : परिवारवाद की राजनीति से भाजपा भी अछूती नहीं