UP Politics : ओपी राजभर ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, मंत्री मंडल विस्तार होने पर बन सकते हैं मंत्री
Sandesh Wahak Digital Desk : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने दिल्ली में मुलाकात की, जहां ओम प्रकाश राजभर अचानक दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात 25 मिनट तक हुई है, मंत्रिमंडल विस्तार और सीट बंटवारे को लेकर राजभर ने नड्डा के साथ चर्चा की है।
दूसरी ओर यह तय माना जा रहा आगामी यूपी सरकार के मंत्री मंडल के विस्तार में ओपी राजभर कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। वैसे 31 दिसंबर यानी परसों केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के कार्यक्रम में नड्डा लखनऊ में ही रहेंगे इसलिए आज दिल्ली में हुई राजभर से मीटिंग को अहम माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए में आने से पहले बड़ा प्लान तैयार किया है, वह अपने बेटे अरुण राजभर को सुभासपा के टिकट पर गाजीपुर सीट से उप चुनाव लड़वाना चाहते हैं। वहीं यहां बीजेपी उन्हें समर्थन दे सकती है फिलहाल आप राजभर की पार्टी उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीट मांग रही है जिसमें प्रमुख रूप से बेटे को चुनाव लड़वाने के लिए गाज़ीपुर सीट पर तैयारी भी कर रही है।
वहीं ओपी राजभर का यूपी सरकार में मंत्री बनना तय हो गया है। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए गठबंधन में शामिल होने पर बयान था कि हमने 14 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और विभिन्न मसलों पर चर्चा की थी। 2024 का चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया। हमें साथ लेने के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया था।
Also Read : ‘80 हराइए, बीजेपी हटाइए’, अखिलेश यादव बोले- PDA ही करेगा NDA का मुकाबला