UP Politics : बेदीराम का नाम सुनते ही भड़के ओपी राजभर, बोले- अखिलेश सरकार में हुआ था पेपर लीक
UP Politics : बस्ती पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर पार्टी विधायक बेदीराम का नाम सुनकर भड़क गए, जहां पेपर लीक के सवाल पर कहा- सब जगह फर्जी खबर चलाई गई। वहीं कोर्ट में सीबीआई ने जो रिपोर्ट दाखिल की है, उसमें बेदी राम का नाम नहीं है। वैसे भी ये मामला अखिलेश सरकार के समय का है। 2009 का है, तब यूपी में अखिलेश यादव की सरकार थी।
ओम प्रकाश राजभर शनिवार दोपहर सर्किट हाउस सभागार में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे, वहीं बाद में मीडिया ने जब बेदी राम से जुड़ा सवाल किया तो वह गुस्सा हो गए। इसके पहले उन्होंने डीएम-एसपी के साथ बैठक की। वहीं पश्चिमी यूपी में कांवड़ रूट पर दुकान मालिकों के नाम लिखे जाने के आदेश विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है।
जहां इस सवाल पर राजभर ने कहा- विपक्ष का काम विरोध करना है। सरकार का काम है, काम करना। सपा और कांग्रेस की सरकार में दंगे होते थे। इस सरकार में दंगे हुए क्या? अखिलेश सरकार में दलितों-पिछड़ों का हक छीना गया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण देना है, लेकिन अखिलेश ने आरक्षण में लूट मचा दी। धोबी, केवट, मल्लाह, कुर्मी-कहार जैसी जातियों को आरक्षण नहीं दिया गया।
Also Read : UPSC परीक्षा को लेकर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर किया प्रहार, पूछे कई सवाल