UP Politics : अब अखिलेश अकेले लगाएंगे नैया पार, कांग्रेस का छोड़ रहे साथ

UP Politics : मध्य प्रदेश का चुनाव प्रचार खत्म कर अखिलेश यादव अब उत्तर प्रदेश में हैं, जहां लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की नीति और रणनीति बन रही है, वहीं अब उनका एजेंडा बदल गया है। अब अखिलेश यादव के एजेंडे पर कांग्रेस का साथ नहीं है, जहां उनका फोकस बस अपनी पार्टी की चुनावी तैयारी पर है।

वहीं इस तैयारी की पहली कड़ी है मज़बूत और जीतने योग्य उम्मीदवार की तलाश, वैसे यह होमवर्क पिंचले तीन महीनों से पार्टी के अंदर चल रहा है। बता दें कांग्रेस से मन खट्टा होने के बाद अखिलेश यादव अब लड़ाई अकेले लड़ने के मूड में हैं, इसीलिए अब उनकी नजर उन लोकसभा सीटों पर भी है जिन पर कांग्रेस की भी नजर है।

अखिलेश यादव ने अब उन सीटों पर चुनावी तैयारी के लिए पार्टी की मीटिंग बुलाने का फैसला किया है, उनके एक करीबी नेता ने बताया कि दिसंबर के पहले हफ्ते से इस तरह की बैठकें शुरू हो जायेंगी, जिनमें चर्चा होगी कि टिकट किसे दिया जाए। जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी एक सर्वे भी करा रही है, वहीं इस सर्वे से चुनावी मुद्दे के साथ साथ बेहतर उम्मीदवार के बारे में भी पता किया जा रहा है।

इन चेहरों पर जल्द लग सकती है मुहर

  • बस्ती – राम प्रसाद चौधरी
  • कानपुर देहात – राजाराम पाल
  • लखनऊ – रविदास मेहरोत्रा
  • बदॉयू – धर्मेंद्र यादव
  • मैनपुरी – डिंपल यादव
  • फिरोजाबाद – अक्षय यादव
  • फर्रुखाबाद – नवल किशोर शाक्य
  • लखीमपुर – उत्कर्ष वर्मा और
  • अयोध्या – अवधेश प्रसाद
  • अंबेडकरनगर – लालजी वर्मा
  • कौशांबी – इंद्रजीत सरोज

Also Read : मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.