UP Politics: मायावती ने पार्टी नेताओं के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित बहुजन समाज पार्टी कार्यालय में बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में ओबीसी समाज के नेता शामिल हुए।
बहुजन समाज पार्टी दफ्तर में संपन्न हुई बैठक में बड़ी संख्या में ओबीसी नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके आने वाले चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई।
इस दौरान सभी को पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा गया। जनसंपर्क अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए गए। मायावती ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं। उनकी समस्याओं को जानें और समझें। पार्टी की नीतियों को प्रभावी ढंग से उन तक पहुंचाएं।