UP Politics : हाथरस हादसे पर मायावती ने सरकार को घेरा, बोलीं- सरकार राजनीतिक स्वार्थ में न पड़े
UP Politics : हाथरस हादसे पर बसपा प्रमुख मायावती का पहला बयान आया है, जहां उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि देश में गरीबों, दलितों को गरीबी व दुख दूर करने के लिए भोले बाबा जैसे बाबाओं के अंधविश्वास-पाखंड में आकर अपना दुख और नहीं बढ़ाना चाहिए। बल्कि डॉ. अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर सत्ता हाथों में लेकर तकदीर बदलनी होगी। यानी इन्हें BSP से ही जुड़ना होगा, तभी ये लोग हाथरस जैसे कांड से बच सकते हैं।
हाथरस कांड में भोले बाबा समेत जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे और बाबाओं के खिलाफ भी कार्रवाई जरूरी है। इस मामले में सरकार को अपने राजनीतिक स्वार्थ में नहीं पड़ना चाहिए। भोले बाबा के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।
मायावती ने एक अन्य पोस्ट में कहा है कि हाथरस कांड में, बाबा भोले सहित अन्य जो भी दोषी हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं ऐसे अन्य और बाबाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी जरूरी, इस मामले में सरकार को अपने राजनीतिक स्वार्थ में ढीला नहीं पड़ना चाहिए, ताकि आगे लोगों को अपनी जान ना गंवानी पड़े।
Also Read : ‘मित्रवादी पूंजीवाद का प्रसाद’, दूरसंचार कंपनियों के बढ़े रिचार्ज रेट पर कांग्रेस ने साधा PM मोदी पर निशाना