UP Politics: मायावती ने बुलाई पार्टी की अहम बैठक, क्या दानिश अली से हो गया मोहभंग?
Sandesh Wahak Digital Desk : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को यूपी और उत्तराखंड के बसपा नेताओं की बड़ी बैठक बुलाई है। हालांकि इस बैठक में बसपा प्रमुख किन मुद्दों पर बात करेंगे या क्या ऐलान करेंगी इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। तो वहीं इस बैठक से दानिश अली को आमंत्रित नहीं किया गया है।
जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मायावती, दानिश अली पर बड़ी कार्रवाई कर सकती हैं। दूसरी ओर ये भी चर्चा है कि बसपा के नौ सांसदों में से आठ सांसद लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका भी दे सकते हैं।
ये मीटिंग लखनऊ में रविवार सुबह 11 बजे बसपा कार्यालय में होगी। इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। मायावती ने बीते महीने ही अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
दानिश अली को आमंत्रण नहीं
रविवार को होने वाली बैठक में पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर से लेकर सपा के जिला अध्यक्षों को बुलाया है। लेकिन दानिश अली को दरकिनार कर दिया गया है। मायावती पहले ही अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। इसके लिए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए के लिए अब तक वे 16 उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर चुकी हैं।
अब सवाल ये उठता है कि कल होने वाली बैठक में मायावती किस फैसले का ऐलान कर सकती हैं। पार्टी के किसी भी नेता को कुछ नहीं पता है। सब यही कह रहे हैं कि बहन जी क्या करेंगी ये तो वही जानें।
इससे पहले मायावती ने दानिश अली को मिलने के लिए लखनऊ बुलाया था, लेकिन बाद में ये बैठक स्थगित कर दी गई थी। इस बार भी मायावती ने दानिश अली तो बैठक में नहीं बुलाया। आपको बता दें कि बीएसपी के 9 लोकसभा सांसद हैं। सूत्रों का कहना है कि गिरीश चंद्र जाटव को छोड़ कर बीएसपी के बाकी आठ सांसद बाहर जाने की योजना पर काम कर रहे हैं।
Also Read : संजय गांधी अस्पताल के मुद्दे पर वरुण गांधी का बीजेपी पर हमला, बोले- व्यवस्था का…