UP Politics: मायावती ने फिर जताया भतीजे आकाश आनंद पर भरोसा, उत्तराखंड उपचुनाव में बनाया स्टार प्रचारक

UP Politics News: यूपी की राजनीति में एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर भतीजे आकाश आनंद पर भरोसा जताया है। दरअसल बसपा सुप्रीमो ने उत्तराखंड उपचुनाव में आकाश आनंद स्टार प्रचारक बनाया है। स्टार प्रचारकों की सूची में आकाश का नाम दूसरे नंबर पर है।

बता दें लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सरकार विरोधी बयानबाजी करने के कारण मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था। इसके बाद आकाश आनंद पूरी तरह से साइलेंट हो गए थे।

10 जुलाई को होना है उपचुनाव

आपको बता दें कि उत्तराखंड की दो सीटों पर दस जुलाई को उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर बसपा एक्टिव हो गई है। ऐसे में बसपा स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। जिसमें 13 चेहरों को जगह दी गई। सूची में राम जी गौतम, सुरेश आर्य, नंद गोपाल जैसे नाम शामिल है।

लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच में ही 7 मई को मायावती ने अचानक अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया था। यहां तक कि आकाश आनंद उत्तराधिकारी का अधिकार भी वापस ले लिया था। मायावती ने आकाश आनंद को अपरिपक्व नेता कहा था।

मायावती ने कहा था- आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।

6 अप्रैल को आकाश आनंद ने लोकसभा चुनाव को लेकर पहली जनसभा बिजनौर में की थी। कहा था- भाजपा सरकारी खर्चे पर अपनी योजनाओं का बखान कर रही है। प्रदेश सरकार को खुद को ‘बुलडोजर सरकार’ कहलवाना बहुत अच्छा लगता है। लेकिन जनता ने सरकार को तोड़ने के लिए नहीं, जोड़ने के लिए चुना था।

Also Read: महिलाओं पर अत्याचार में UP सबसे आगे, महिला आयोग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.