UP Politics: ‘INDIA’ गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे जयंत चौधरी, NDA को लेकर कही बात
Sandesh Wahak Digital Desk : राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक में भाग लेंगे।
चौधरी का यह बयान ऐसे समय आया है जब दिल्ली सेवा विधेयक पर राज्यसभा में वह शामिल नहीं हुए थे और इसके बाद से उनके भविष्य के कदम के बारे में अटकलों का दौर शुरू हो गया। ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्यों ने विधेयक का एकजुट होकर विरोध किया था। चौधरी ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से मुंबई में इंडिया की बैठक में भाग लूंगा’।
विपक्षी दल की पिछली बैठक बेंगलुरु में हुई थी जिसमें चौधरी शामिल हुए थे।
तो वहीं समाजवादी पार्टी के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अनिल दुबे ने सत्तारूढ़ भाजपा पर रालोद के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने की अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि रालोद विधायकों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इसके बाद रालोद के भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में शामिल होने की अटकलें लगनी शुरू हो गईं।
रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है। उन्होंने एक बातचीत में कहा ‘रालोद के विधायकों ने सूखा और बाढ़ से जूझ रहे किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इसे रालोद के राजग में शामिल होने की तैयारी के तौर पर पेश किया जा रहा है। यह बिल्कुल गलत है’।
Also Read : ‘तमंचा और तमाचा की भरमार…’ वाराणसी तहसीलदार थप्पड़ मामले पर अखिलेश…