UP Politics: ‘इंडिया’ गठबंधन पर मंत्री राकेश सचान का बड़ा बयान, बोले- ये सांपों की गठरी…
UP Politics: लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में बयानबाजी का दौर भी जोरों पर है। इसी कड़ी में यूपी सरकार के मंत्री राकेश सचान ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
यूपी सरकार में रेशन उद्योग मंत्री राकेश सचान बस्ती जिले में पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान राकेश सचान ने कहा कि इंडिया गठबंधन सांपों की गठरी है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटों पर बहुमत से सीट हासिल करेगी और पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
बिहार और पश्चिम बंगाल में जारी घमासान के बीच राकेश सचान ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सारे दल सांपों की गठरी हैं। जो ज़्यादा दिन तक नहीं चल सकते हैं। इस बार सांपों की गठरी काम नहीं आने वाली है। आप देख रहे हैं कि किस तरह से ये टूटकर अलग हो रहे हैं। आने वाले चुनाव में पूरी तरह से बिखर जाएंगे।
उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन में शामिल दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। रेशम उद्योग मंत्री ने कहा कि बीजेपी हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है। जैसे ही चुनाव खत्म होते हैं उसके बाद ही भाजपा अगली तैयारी में जुट जाती है। प्रदेश में बीजेपी सभी 80 सीटे जीतने जा रही है। यहां तक उन्होंने कहा कि जिस तरह से 2024 का माहौल भारतीय जनता पार्टी का है। उससे पहले कभी नहीं रहा और इस बार हम लोग तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं।