UP Politics: सपा की बागी विधायक पूजा पाल के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला

UP Politics: लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान के बीच उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

ये शिकायत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दर्ज की गई है. पूजा पाल समेत 9 लोगों पर जमीन कब्जाने का आरोप है. कोर्ट के आदेश के बाद वादी उमेश सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है. उमेश सिंह प्रॉपर्टी डीलर हैं. वहीं, पूजा पाल चायल से विधायक हैं. वह इससे पहले इलाहाबाद की शहर पश्चिमी सीट से भी दो बार विधायक रह चुकी हैं.

UP Politics

पूजा पाल के साथ ही उनके भाई राहुल पाल के खिलाफ प्रयागराज के एयरपोर्ट थाने में FIR दर्ज हुई है. IPC की धारा 447-506 और 427 के तहत केस हुआ है. उमेश का आरोप है कि समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल, उनके भाई राहुल पाल और उसके सहयोगियों ने पीपल गांव के मौजा शाह स्थित उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और अवैध तरीके से उसकी प्लाटिंग की गई. इस मामले में शिकायत किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.

UP Politics

शिकायतकर्ता उमेश सिंह का आरोप है कि एतराज जताए जाने पर आरोपियों ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी और साथ ही मारपीट की कोशिश भी की गई. इस पर उन्होंने जिला अदालत में केस दाखिल किया. कोर्ट के आदेश पर अब समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

कौन हैं पूजा पाल?

पूजा पाल पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी हैं. राजू पाल की जनवरी 2005 में हत्या कर दी गई थी. पूजा पाल ने राज्यसभा चुनाव में सपा के खिलाफ वोट किया था. उन्होंने तब कहा था कि मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट दिया. पूजा पाल के मुताबिक, मेरे विधायक पति की सरेआम हत्या कर दी गई. मैंने उन्हें न्याय दिलाने के लिए वर्षों तक इंतजार किया. सीएम योगी ने माफिया का अंत करके मुझे न्याय दिलाया है.

UP Politics

पूजा पाल की शादी 16 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल से हुई थी. शादी के नौ दिन बाद ही वह विधवा हो गई थीं.

UP Politics

दरअसल, अतीक अहमद के गुर्गों ने राजू पाल को सरेआम गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था. राजू पाल की मौत के बाद से ही वह उनकी राजनीतिक विरासत संभालने के साथ-साथ अतीक गैंग से टक्कर लेते आ रही हैं. कभी उन्होंने अतीक गैंग के सामने सरेंडर नहीं किया.

Also Read: UP News : AC में हुआ ब्लास्ट, नोएडा के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.