UP Politics: आजम खान के पत्र पर डिप्टी सीएम का तंज, बोले- उन्होंने हमेशा बुरे तत्वों…
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया है। उन्होंने आजम खान द्वारा लिखे पत्र को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अंदरूनी कलह से जूझ रही है। उसके पास अब कोई एजेंडा नहीं बचा है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने हमेशा अराजकतत्वों, गुंडों और षड्यंत्रकारियों का साथ दिया है। ऐसे ही लोगों को बढ़ावा दिया है।
आपको बता दें कि आजम खान के हवाले से सपा प्रमुख को एक पत्र लिखा गया है। इसमें इंडिया गठबंधन पर मुस्लिमों की अनदेखी का आरोप लगाया गया। पत्र में मुसलमानों पर इंडिया गठबंधन को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी की बात कही गई। इसले साथ ही यह भी अल्टीमेटम दिया गया कि मुस्लिमों को भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
सपा नेता आजम खान ने पत्र में कहा कि रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाया जाना चाहिए। जितना संभल का मुद्दा उठाया गया। रामपुर के जुल्म और बर्बादी पर इंडिया गठबंधन की खामोशी तमाशाई बनी रही।
Also Read: Bareilly: सर्राफा व्यापारी से लूटकांड का पर्दाफाश, अवैध हथियारों के साथ बदमाश गिरफ्तार