UP Politics: दारा सिंह चौहान आज करेंगे बीजेपी जॉइन, योगी कैबिनेट में शामिल होने की संभावना

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव- 2024 में अभी एक साल बाकी है, उसके पहले सियासी उलटफेर होने शुरू हो गए हैं। वहीं एक दिन पहले जहां सुभासपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए का दामन दोबारा थामा, तो वहीं अब ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान आज दोपहर 12 बजे लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करेंगे।

बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ सपा में गए दारा सिंह चौहान दो दिन पहले घोसी विधानसभा से इस्‍तीफा दे दिया था। जानकारी के अनुसार नई दिल्‍ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद चौहान ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया। आज वह लखनऊ बीजेपी दफ्तर में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण कर लेंगे।

योगी सरकार के कैबिनेट के पहले विस्‍तार में दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री की शपथ ले सकते हैं, दारा सिंह योगी सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं। जहाँ 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले दारा सिंह को अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल किया था।

Also Read: Opposition Meeting: बेंगलुरु में एकजुट होगा विपक्ष, शरद पवार कल होंगे शामिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.