UP Politics: कांग्रेस का प्लाब-बी तैयार, अमेठी-रायबरेली के लिए नए समीकरण गढ़ने के प्रयास
UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल सियासी गठजोड़ में जुटे हुए हैं। बीजेपी जहां पिछले चुनाव में हारी हुई लोकसभा सीटों पर फोकस कर रही है तो वहीं, यूपी में काँग्रेस और सपा इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं। बता दें की प्रदेश में काँग्रेस 17 सीटें और सपा 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। काँग्रेस जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें अमेठी और रायबरेली हॉट और उसकी परंपरागत सीटें हैं।
हालांकि, गांधी परिवार के लिए प्रदेश में सुरक्षित मानी जाने वाली अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट के सियासी समीकरण काफी हद तक बदल चुके हैं। दोनों सीटों पर गांधी परिवार के लिए चुनौतियां बढ़ेंगी। यही वजह है की कांग्रेस प्लान-B पर मंथन कर रही है और बदली सियासी परिस्थितियों में कांग्रेस ने भी नए सिरे से मंथन शुरू कर दिया है। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नई रणनीति के तहत रायबरेली में दलित और अमेठी में ब्राह्मण चेहरे पर दाव लगा सकती है।