UP Politics: जातिगत जनगणना के मुद्दे को धार देने की तैयारी में कांग्रेस, ब्लॉक स्तर पर होंगे कार्यक्रम

UP Politics: यूपी में उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने जातिगत जनगणना के मुद्दे को धार देने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस 20 सितंबर से हर जिले और ब्लॉक स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।

मिली जानकारी के अनुसार यूपी कांग्रेस ने तय किया है कि वह 20 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सभी ब्लॉक स्तर पर श्रमशील जातियों को सम्मानित करेगी। ‘जातिगत जनगणना हक है हमारा’ विषय पर ऑनलाइन और ऑफलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी करेगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लोग हिस्सा ले सकते हैं। कांग्रेस पार्टी इसके साथ ही अलग-अलग जिलों में ‘रन का कॉस्ट सेंसेक्स’, ‘जातिगत जनगणना हक है हमारा’, ‘रन फॉर सामाजिक न्याय’ का आयोजन भी हर जिले में कांग्रेस पार्टी आयोजित करने जा रही है।

इन कार्यक्रम के तहत 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हर ब्लॉक में मोची, बढ़ई, नाई, धोबी, कहार, सफाई कर्मी और अन्य श्रमशील जातियों के लोगों को कांग्रेस पार्टी सम्मानित करने वाली है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में जाति जनगणना को चुनावी मुद्दा बनाया था। यूपी मे आने वाले कुछ दिनों में उपचुनाव होने हैं। कांग्रेस पार्टी एक बार फिर जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर लोगों के बीच पहुंचने वाली है।

Also Read: मथुरा के सर्राफा हत्याकांड मामले में रंगा, बिल्ला और चीनी समेत 9 दोषियों को कोर्ट से मिली सजा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.