UP Politics : दलितों की गोलबंदी को कांग्रेस का अभियान

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ दलित समुदाय को पार्टी से जोड़ने के लिए 7 से 13 अगस्त तक जय जवाहर-जय भीम जन संपर्क अभियान चलायेगी। अभियान के तहत 5 लाख 52 हजार दलित परिवारों तक सीधे पहुंचने का लक्ष्य है।

यह बातें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कही। उन्होंने कहा कि दलित परिवारों के बीच जाकर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मौजूदगी में कानून मंत्री बाबा साहब अंबेडकर द्वारा राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को संविधान की प्रति भेंट करने वाली तस्वीर पर माल्यार्पण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में पर्चे भी वितरित किये जायेंगे। कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने कहा कि 2024 के चुनाव तक भाजपा सांप्रदायिक विभाजन के लिए दंगे करायेगी। उन्होंने विभाग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम दलित मुस्लिम संवाद एवं जय जवाहर जय भीम नारे की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही इस कार्यक्रम से दलित और मुस्लिम वर्ग कांग्रेस की ओर रूख करेगा।

प्रदेश महासचिव प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी मुस्लिम एवं दलित समुदाय के लोगों को कांग्रेस संगठन से जोडऩे के लिए लगातार प्रयासरत हैं। बैठक में मोहम्मद शमीम खान, डॉ. शहजाद आलम, खालिद मोहम्मद खान, अख्तर मलिक, मोहम्मद अहमद, वसी अहमद, सलमान खान आदि मौजूद रहे।

Also Read : Lok sabha Election 2024: बीजेपी ने कराया इंटरनल सर्वे, इन सांसदों के…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.