UP Politics : विपक्ष के ‘बीजेपी हटाओ’ दल से कांग्रेस नदारद
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटा विपक्ष लगातार सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो रहा है। ऐसे में लखनऊ में स्थित सपा मुख्यालय के बाहर बीजेपी हटाओ के पोस्टर लगे हैं। जिनमें बड़ा संदेश दिया गया है।
दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद तेजी से चल रही है। ऐसे में पटना में होने वाली विपक्षी दलों की मीटिंग से पहले लखनऊ में समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर विपक्षी दलों की एकता के बैनर लगाए गए हैं। जिसमें बीजेपी के विरुद्ध विपक्षी दलों के एकजुट होने की बात कही गई है।
विपक्षी एकता को लेकर ये पोस्टर समाजवादी युवा जनसभा के प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह ने लगवाएं हैं। पोस्टर के ऊपर कई बड़े राजनीतिक दलों के मुखिया की तस्वीरें शामिल हैं। इनमें खासतौर से वो नेता शामिल हैं जिनके साथ पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात भी थी।
इस पोस्टर में सबसे ऊपर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर है। उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, पश्चिमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी की तस्वीरें भी लगी हुई है। हालांकि दिलचस्प बात ये हैं कि इस पोस्टर से कांग्रेस की तस्वीर गायब है। ऐसे में कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर संशय बना हुआ है।
आपको बता दें कि बीजेपी ने इस बार यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य तय किया है। जिसके लिए पार्टी की ओर से बड़े स्तर पर रणनीति भी तैयार की गई है। वहीं सपा ने अब बीजेपी को हराने के लिए पीडीए फॉर्मूला तैयार किया है और 80 हराओ भाजपा हटाओ का नारा दिया है।
Also Read : अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार, विभागवार गिनाया कहां-कहां हुए भ्रष्टाचार