UP Politics: चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजार ने सीएम योगी को पत्र लिखा है। चंद्रशेखर आजाद ने पेपर लीक की समस्या पर नाराजगी जताते हुए यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 की दोबारा परीक्षा करवाने के लिए सीएम योगी से कहा है।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लेटर भी शेयर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि “पेपर लीक (राष्ट्रीय समस्या) के कारण निरस्त उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 की पुनः परीक्षा करवाने हेतु। मैं आपसे आशा करता हूं कि बेरोजगारों की पीड़ा व दर्द को समझेंगे और इस भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र ही कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाएंगे।

पेपर लीक को छह माह बाद भी कोई समाधान नहीं

इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को भेजे अपने लेटर में लिखा कि “सादर विदित हो कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को आपकी सरकार द्वारा सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के रूप में प्रचारित किया गया था। परन्तु सभी सत्रों के पेपर लीक होने के कारण इस भर्ती परीक्षा को 24 फरवरी 2024 को निरस्त कर दिया गया था। मुख्यमंत्री जी आपके द्वारा कहा गया था कि 6 महीने में इस परीक्षा को करा लिया जाएगा। अब 6 महीने पूरे होने को है और सरकार सो रही हैं।

चंद्रशेखर आजाद ने अपने लेटर में लिखा कि “मुख्यमंत्री 48 लाख अभ्यर्थियों और उनके गरीब परिवारों को इस भर्ती के पूरा होने का बेसब्री से इंतज़ार है। क्योंकि इनमें से 60,000 अभ्यार्थी बेरोजगारी के दंश से आजाद हो जाएंगे। अगर इस परीक्षा को शीघ्र ही सम्पन्न नही कराया गया। तो इससे ऐसा प्रतीत होगा कि सिर्फ चुनावी लाभ लेने के इस भर्ती को लाया गया था। जो 48 लाख अभ्यर्थियों और उनके परिवारों के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश के साथ धोखा होगा। मुख्यमंत्री जी में आपसे आशा करता हूं कि बेरोजगारों की पीड़ा व दर्द को समझेंगे और इस भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र ही कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाएंगे।

Also Read: UP: रसूखदारों की बेनामी सम्पत्तियों को तलाशने में प्रोजेक्ट इनसाइट फेल!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.