UP Politics : जल्द आयोजित होगी बसपा की समीक्षा बैठक, आकाश आनंद को न्योता नहीं

UP Politics : लोकसभा चुनाव 2024 में मिली करारी हार के बाद बसपा चीफ मायावती ने 23 जून को समीक्षा बैठक बुलाई है, जहां इस मीटिंग में सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारी शामिल होंगे लेकिन इस मीटिंग में आकाश आनंद को नहीं बुलाया गया है। वहीं मायावती ने इस समीक्षा बैठक में पार्टी के सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, उम्मीदवारों को बुलाया है, बसपा चीफ इस बैठक में बुरी तरह से हुई हार की समीक्षा करेंगी।

मायावती को यूपी के नतीजों से बहुत बड़ा झटका लगा है, जहां उनकी पार्टी यूपी में एक भी सीट नहीं जीत पाई है। वहीं पार्टी का वोट शेयर दशकों बाद सिंगल डिजिट में आ गया, यूपी में बसपा का वोट प्रतिशत 9.39 है। इसके साथ ही अगर देश की बात करें तो पूरे देश में बीएसपी का वोट प्रतिशत केवल 2.04 है, वहीं मायावती ने कहा कि मुसलमानों ने हमे वोट नहीं दिया जबकि मैंने हमेशा इन्हें टिकट दिया।

बीएसपी को 2014 के लोकसभा चुनाव में भी कोई सीट नहीं मिली थी लेकिन इस बार तो पार्टी की बैंड ही बज गई। अकेले चुनाव लड़ने का मायावती का फैसला पार्टी के गले की फांस बन गया, जहां अपने भतीजे आकाश आनंद को चुनाव प्रचार से हटाने का फैसला भी गलत साबित हुआ। बीएसपी के सभी बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं, जहां कुछ बीजेपी में गए और बाकी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।

Also Read : Delhi High Court: आबकारी नीति मामले में CM केजरीवाल की पत्नी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.