UP Politics: बीजेपी के कौमी चौपाल की आज से शुरुआत, पश्चिमी यूपी से सम्मेलन का होगा आगाज

UP Politics: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी मिशन 80 के लक्ष्य को साधने की कोशिशों में जुटी हुई है। विभिन्न सम्मेलन और आयोजनों के जरिये बीजेपी मतदाताओं के बीच जा रही है और केंद्र-प्रदेश सरकार की नीतियों को रूबरू करा रही है। इसी कड़ी में बीजेपी यूपी कौमी चौपाल की शुरुआत करने जा रही है।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से पश्चिमी यूपी से कौमी चौपाल की शुरुआत की जा रही है। मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर तहसील बुढाना के कसेरवा में आज कौमी चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली शामिल होंगे। इसके साथ ही जमात उलेमा हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सुएब क़ासमी और यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी कौमी चौपाल में शिरकत करेंगे।

शुक्रिया मोदी भाईजान के बाद अब कौमी चौपाल

बता दें की उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोटबैंक को साधने के लिए बीजेपी तमाम कोशिशें कर रही है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे ने हाल ही में शुक्रिया मोदी भाईजान सम्मेलन आयोजित किया था। इस सम्मेलन में ऐसी मुस्लिम बहनों को जोड़ा गया जिन्हें केंद्र सरकार की नीतियों को फायदा मिला था। इसके साथ मुस्लिम बहनों ने मोदी सरकार को तमाम योजनाओं के लिए धन्यवाद भी कहा था। इस कार्यक्रम में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के बड़े मुस्लिम नेताओं ने शिरकत की थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.