UP Politics : BJP के खराब प्रदर्शन की हो रही समीक्षा, लखनऊ दौरे पर आये संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले

UP Politics : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार 26 जून से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय बैठक शुरू होने जा रही है, जहां इस बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल होंगे। वहीं जिसके लिए दत्तात्रेय आज से तीन दिन के लखनऊ दौरे पर रहेंगे, यह बैठक निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की जा रही है।

आरएसएस की शताब्दी वर्ष की तैयारियों के लिए प्रचारकों के साथ यहां बैठक का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 3 दिवसीय बैठक में संघ की पूर्वी क्षेत्र के अवध, काशी, गोरक्ष और कानपुर प्रान्त के पदाधिकारी, विभाग प्रचारक शामिल होंगे।

इस बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारी, गुरु दक्षिणा कार्यक्रम और अन्य मुद्दों पर मंथन किया जाएगा, लोकसभा चुनाव 204 के परिणाम के बाद दत्तात्रेय होसबोले का ये पहला लखनऊ दौरा है, जहां इस बैठक में संघ के इन पांचों क्षेत्र के विभाग प्रचारक शामिल होने जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चारों प्रांतों के प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, प्रांतीय टोली, के साथ ही सभी प्रचारकों और क्षेत्रीय कार्यकारिणी को आमंत्रित किया गया है, वहीं सरकार्यवाह सभी प्रचारकों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई ऐसे प्रचारक भी शामिल होंगे जो पहली बार प्रचारक बने हैं।

Also Read : आरटीई: एडमिशन कराने के लिए चक्कर काट रहे अभिभावक, स्कूल नहीं दे रहे प्रवेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.