UP Politics: ओपी राजभर के साथ गठबंधन पर भूपेंद्र चौधरी का जवाब, मायावती पर साधा निशाना
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच महागठबंधन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जहां एक ओर ओपी राजभर का बीजेपी के साथ गठबंधन की खबरें सामने आई थी। जिसपर अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वो (ओपी राजभर) पहले भी हमारे साथ रहे हैं। हमारी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। लेकिन हमारी पार्टी का क्लियर स्टैंड है, हम उसी पर काम कर रहे हैं।
एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ‘हमारी पार्टी की एक विचारधारा है। हम उसी पर काम कर रहे हैं। इसी के साथ भूपेंद्र चौधरी ने सॉफ्ट हिंदुत्व वाले मायावती के बयान पर हमला बोला है।
मायावती के बयान पर भूपेंद्र चौधरी का पलटवार
भूपेंद्र चौधरी ने मायावती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “बीजेपी एक विचारधारा से जुड़े लोगों का समूह है। हम एक विचार के आधार पर प्रदेश और देश में सरकार का संचालन कर रहे हैं। हमारी आस्था, परंपरा, संस्कृति के आधार पर हमारी सरकार चले ये हमारा संकल्प है। हमारा कोई छुपा हुआ एजेंडा नहीं हैं”।
इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि लोग गरीब और महंगाई से परेशान है। इन दोनों के बीच हिंदुत्ववादी बनने की होड़ मची हुई है।
हाल ही में अब ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के बीजेपी के साथ गठबंधन करने की खबरें सामने आयी थीं। जिस पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वो पहले भी हमारे साथ रहे हैं। हमारी सरकार में मंत्री भी रहे हैं। लेकिन हमारी पार्टी का क्लियर स्टैंड है जो हमारे विचार से सहमत और पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करना चाहता है हम सबको साथ लेकर चलेंगे।
Also Read : 2017 के पहले यूपी बोर्ड नकल के लिए बदनाम था : सीएम योगी