UP Politics : अपना दल कमेरावादी ने कैंसिल की उम्मीदवारों की लिस्ट, इन जगहों से उतारे थे उम्मीदवार
UP Politics : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज का बिगुल बज चुका है, जहां सीएम योगी मथुरा से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं। वहीं अखिलेश यादव ने 3 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 प्रत्याशी उतार दिए हैं। जयंत चौधरी भी 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। इसके साथ ही सपा के बागी विधायक विनोद चतुर्वेदी और राकेश प्रताप को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।
वहीं शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होगी। योगी भी गोरखपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। भाजपा यूपी की 25 सीटों पर टिकटों का ऐलान कर सकती है। ओपी राजभर ने कहा कि बसपा के प्रत्याशी सपा के गले की फांस हैं।
इसके साथ ही दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर अमरोहा से सांसद दानिश अली के खिलाफ प्रदर्शन हुआ, जहां कांग्रेस के एक गुट ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचकर ‘दानिश अली हाय-हाय’ के नारे लगाए। इसके साथ ही एक बड़े घटनाक्रम में अपना दल कमेरावादी ने मिर्जापुर, फूलपुर और कौशांबी लोकसभा सीटों के लिए घोषित अपने उम्मीदवारों की लिस्ट कैंसिल कर दी है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने इस बारे में निर्देश जारी किया, जहां उन्होंने कहा कि जल्द ही नई संशोधित सूची जारी की जाएगी।
Also Read : Lok Sabha Election 2024: इस हाईप्रोफाइल सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे अखिलेश यादव! AIMIM ने किया खुलासा