UP Politics: BJP में मची उथल-पुथल के बीच CM योगी इस दिन कर सकते हैं PM मोदी से मुलाकात
CM Yogi Adityanath Meeting With PM Modi: लोकसभा चुनाव के बाद से उत्तर प्रदेश की सियासत में सबकुछ ठीक चलता नज़र नहीं आ रहा है. यही वजह है कि लगातार बैठकों का दौर जारी है. हालांकि, अब ख़बरें हैं कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिल सकते हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले या बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री योगी की यह मुलाकात उत्तर प्रदेश भाजपा में मचे घमासान के अलावा योगी और उनके डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य के बीच दरार की पृष्ठभूमि में हो रही है. इस घटनाक्रम से अवगत एक वरिष्ठ सरकारी पदाधिकारी ने कहा कि दिल्ली में योगी की शीर्ष स्तरीय बातचीत उत्तर प्रदेश भाजपा पर केंद्रित रहने की संभावना है.
आपको बता दें कि योगी का दिल्ली दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह 29 जुलाई से शुरू होने वाले राज्य विधानमंडल के मॉनसून सत्र से महज दो दिन पहले हो रहा है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों और आगामी इलेक्शन पर चर्चा संभव
ख़बरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव में हार के बारे में पार्टी के फीडबैक पर शीर्ष नेताओं से चर्चा कर सकते हैं. इस बातचीत में आगामी उपचुनावों पर भी चर्चा हो सकती है. भाजपा पहले से ही चुनावी मोड में है.
आपको बता दें कि योगी ने 16 मंत्रियों की एक टीम बनाई है. जो इस साल के अंत में 10 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों की देखरेख करेगी.