UP Politics: मायावती को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- उनको PM बनाने का सपना देखा था
Sandesh Wahak Digital Desk : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एकला चलो का फैसला किया है। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है। अखिलेश यादव के बयान से सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है।
दरअसल अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो का नाम लिए बिना उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की बात को एक बार फिर दोहराया है।
अखिलेश यादव ने मायावती का नाम लिए बिना कहा कि एक समय पर समाजवादी पार्टी ने उनको प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया था। प्रधानमंत्री उस वर्ग से हों जिन्होंने समाज की तमाम बुराइयों का सामना किया है। तो वहीं उन्होंने मायावती के गिरगिट वाले बयान पर कहा कि हमने बसपा को सम्मान देने का काम किया। ऐसे में बसपा प्रमुख की तरफ से इस तरह का बयान का मतलब है कि शायद उन पर किसी तरह का दबाव है।
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी श्रीराम पर अपना कब्जा जमाना चाहती है। इस चुनाव में हमारे लिये पीडीए ही भगवान हैं। उन्होंने बृजेश पाठक से सवाल किया कि क्या वह अपने नाम के आगे यादव लगा लेंगे।
इसके साथ ही अयोध्या में कांग्रेस के झंड़े फाड़ने पर अखिलेश यादव ने कहा कि उन लोगों ने ऐसा काम किया होगा, जो वहां के लोगों को पसंद न आया हो। उनके व्यवहार से किसी को कुछ तकलीफ हुई होगी।
Also Read : UP Politics: ‘सपा का असली चेहरा…’ बसपा प्रमुख के गिरगिट वाले…