UP Politics: अखिलेश यादव का वार, बोले- यूपी के हर चुनााव का गला घोंट रही बीजेपी सरकार
Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सुदूर पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव की बड़ी चिंता हो रही है। जबकि भाजपा के सत्ता संरक्षण में उत्तर प्रदेश के होने वाले हर चुनाव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का दम घोंटा गया है। यहां पंचायत चुनाव में विपक्ष के मतों पर खुला डाका डाला गया। इन चुनावों में भाजपा द्वारा जो जोर-जबरदस्ती मतदाताओं के साथ की गई उसकी अनदेखी कैसे की जा सकती है?
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की है। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने पुलिस प्रशासन और धनबल से लोकतंत्र का अपहरण कर लिया है। पिछले 6 सालों में उत्तर प्रदेश पंचायत, नगर निकाय और ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में वोटो की खूब लूट हुई। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को धमकाया गया। उन्हें वोट डालने नहीं दिया गया। प्रत्याशियों के नामांकन पर्चे जबरन छीन लिए गए। भाजपाराज में यूपी में पंचायत चुनावों में फायरिंग हुई थी, बम फोड़े गए थे।
एसटीएफ का नाम बदलकर स्पेशल टमाटर फोर्स करें
अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का नाम बदलने का ट्वीट कर निशाना साध दिया है। उन्होंने कहा कि अब एसटीएफ का नाम बदलकर स्पेशल टमाटर फोर्स कर देना चाहिए। सपा मुखिया ने केंद्र सरकार द्वारा सस्ते दामों पर टमाटर बेचने की खबर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि पहले तो जमाख़ोरों और काला बाजारियों की जेबें भरवाकर जनता को लूट लिया। अब चले हैं सस्ते टमाटर बेचने।
Also Read : UP Politics: भाजपा के मिशन 80 के लिए पूर्वांचल बेहद अहम