UP Politics : अखिलेश यादव ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान, बोले- सरकार आई तो माफ करेंगे कर्ज
UP Politics : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले राजनीतिक पार्टियां और नेता जमकर एक दूसरे पर बयानबाजी दे रहे हैं, जहां इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक जनसभा को संबोधित किया।
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे अगर वो 16 लाख करोड़ अमीरों का कर्जा माफ कर सकते हैं तो हम लाखों किसानों का कर्जा भी माफ कर सकते हैं।
अखिलेश यादव ने लोगों ने ये भी वादा किया कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। इसके साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में 10 से ज्यादा पेपर लीक हुए है। अखिलेश यादव ने कहा कि ये बीजेपी वाले बताएं कि उन्होंने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया कि किसानों का कर्ज माफ किया अगर ये किसानों का कर्ज माफ करते तो एक लाख किसानों ने आत्महत्या नहीं की होती।
अगर ये 16 लाख करोड़ रुपये उद्योगपतियों का माफ कर सकते हैं तो लाखों किसानों का कर्जा माफ करके उनके जीवन में खुशहाली लाने का काम भी वो कर सकते हैं। वहीं पेपर लीक मामले पर सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर ये पेपर लीक नहीं होता तो कई बच्चे को 100 में 100 नंबर आ जाते, इसीलिए ये पेपर लीक किया गया क्योंकि अगर पेपर लीक नहीं करते तो इनके सामने नौकरी देने की समस्या हो जाएगी।
Also Read : असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी को बताया दुनिया का सबसे बड़ा एक्टर, जानें क्यों कहा ऐसा