UP Politics: अखिलेश यादव ने बुलाई बड़ी बैठक, पार्टी प्रवक्ताओं को देंगे खास टिप्स

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता और प्रवक्ता शामिल होंगे। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

पार्टी सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक सपा की इस बैठक में यूसीसी और ज्ञानवापी समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। सपा प्रमुख पार्टी प्रवक्ताओं के सामने कई मुद्दों की तस्वीर तय करेंगे। इसके साथ ही ज्ञानवापी मामले में प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान पर भी चर्चा होगी।

इसी सिलसिले में सपा के 60 प्रवक्ताओं व मीडिया पैनलिस्ट की बैठक सपा मुख्यालय में बुलाई गई है। जहां अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं, प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट को खास टिप्स भी देंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी प्रवक्ताओं को बताएंगे कि किस मुद्दे पर क्या राय रखी जाए। इसमें ज्ञानवापी प्रकरण, मणिपुर हिंसा और यूसीसी से लेकर से इंडिया गठबंधन में सीटों के बटवारे तक तक तमाम मुद्दे शामिल हैं। दूसरा कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर है। यूपी के कई कांग्रेस नेता अकेले चुनाव लड़ने का दम भर रहे हैं। इस पर राय तय होगी। बैठक में यूपी के पूर्व मुख्य सचिव रहे आलोक रंजन को भी इस बैठक में बुलाया गया है।

Also Read : समय से न्याय, सुशासन की प्राथमिक शर्त : सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.