UP Politics: BJP में मचे घमासान पर अखिलेश का तंज, बोले- ‘इनके पास PDA का जवाब नहीं’
UP Politics News: यूपी के जौनपुर की बदलापुर सीट से बीजेपी एमएलए रमेश मिश्रा के बयान से प्रदेश की सियासत हलचल तेज हो गई है। रमेश मिश्रा के वायरल वीडियो पर समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने सियासी तंज कसा है।
उनके इस बयान पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। कहा कि पीडीए सकारात्मक सौहार्द की नया इतिहास लिखने वाली है। सपा अध्यक्ष ने एक्स पर पीडीए की रणनीति का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और उनकी राजनीति को शोषण करने वाली नकारात्मक राजनीति बताया। अखिलेश यादव ने लिखा।
समाजवादी पार्टी की ‘PDA’ की नीति:
– आम जनता को उसका हक़ दिलवानेवाली
– आम जनता का कल्याण करनेवाली
– शोषण-उत्पीड़न से आम जनता की रक्षा करनेवाली
– संविधान-आरक्षण को बचानेवाली
– पिछड़े-दलितों-अल्पसंख्यकों-आदिवासियों-आधी आबादी और अगड़ों में भी उत्पीड़ितों को प्रभुत्ववादियों… pic.twitter.com/dTVzMDpk3t— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 13, 2024
समाजवादी पार्टी की ‘PDA’ की नीति:
- आम जनता को उसका हक़ दिलवानेवाली
- आम जनता का कल्याण करनेवाली
- शोषण-उत्पीड़न से आम जनता की रक्षा करनेवाली
- संविधान-आरक्षण को बचानेवाली
- पिछड़े-दलितों-अल्पसंख्यकों-आदिवासियों-आधी आबादी और अगड़ों में भी उत्पीड़ितों को प्रभुत्ववादियों के अत्याचार से बचानेवाली
- किसान, मज़दूर, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा, दुकानदारों और बाक़ी सबका भी ख़्याल रखनेवाली
- समाज के हर वर्ग और तबके को जोड़नेवाली
- सामुदायिक राजनीति का नया युग शुरू करनेवाली
- सामाजिक सौहार्द, एकता, भाईचारे को एक सूत्र करनेवाली
- सकारात्मक राजनीति का नया इतिहास लिखनेवाली नीति है।
‘PDA ही भाजपा के अंदर-बाहर भगदड़ का कारण बन रहा’
भाजपा की आम जनता का शोषण करनेवाली, समाज को तोड़नेवाली नकारात्मक राजनीति के पास पीडीए की POSITIVE POLITICS का कोई जवाब नहीं है। इसीलिए भाजपा के अपने ही लोगों में हड़बड़ाहट है। PDA ही भाजपा के अंदर-बाहर भगदड़ का कारण बन रहा है।
भाजपा के तथाकथित सहयोगी भी या तो किसी बहाने से भाजपा से बाहर आना चाहते हैं या वैचारिक दूरी दिखाना चाहते हैं। कोई चिट्ठी को माध्यम बना रहा है, कोई अपनी नाराज़गी भरे बयान को और कोई अंदरूनी जनप्रतिनिधि ऐसे किसी वीडियो को। भाजपाई खेमे की चिंता सिर्फ़ यूपी के 2027 के चुनाव हारने की ही नहीं है, बल्कि भविष्य का हर चुनाव हारने की है। PDA एक नव जागरण है। आज की जागरूक जनता में जो नयी सामाजिक-आर्थिक चेतना आ गयी है, उसी का नाम ‘पीडीए’ है। PDA वर्तमान के पटल पर सामाजिक अखंडता के नये भविष्य का उद्घोष है।
Also Read: प्रियंका गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोलीं- संविधान की आत्मा पर प्रहार करने…