UP Politics : अखिलेश-राहुल आज वाराणसी में झोंकेगे ताकत, आखिरी चरण में सब कुछ दांव पर
UP Politics : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार थमने से पहले राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा दमखम दिखाना चाहती हैं, जहां मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। वहीं इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव वाराणसी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
यूपी के दोनों लड़के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय के लिए प्रचार करेंगे, जहां उनकी ये रैली प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के रोड शो के बाद हो रही है। बता दें अजय राय को इस हाई-प्रोफाइल सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा किया गया है, जहां वह लगातार तीन बार हार चुके हैं और हार की हैट्रिक लगाई है।
कांग्रेस ने उन्हें चौथी बार भी टिकट दिया है जबकि पीएम मोदी जीत की हैट्रिक लगाने उतरे हैं। बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त है कि प्रधानमंत्री एक बार फिर से रिकॉर्ड वोटों के अंतर से जीत हासिल करेंगे। अखिलेश यादव और राहुल गांधी के लिए कांग्रेस ने नदेसर इलाके के कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज ग्राउंड में सभा के लिए जिला प्रशासन से इजाजत मांगी थी।
कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष मनीष हिंदवी सेल अन्य सदस्यों के साथ मेगा रैली की तैयारियों की निगरानी के लिए वाराणसी में डेरा जमाए हुए हैं।
Also Read : Ambedkar Nagar News : बजट को मंजूरी…जमीन का अधिग्रहण, फिर भी अधर में लटका मिनी स्टेडियम का निर्माण