UP Politics : CM योगी के ‘लाल टोपी’ बयान पर अखिलेश किया पलटवार, कहा- लाल रंग क्रांति और मेल-मिलाप का

UP Politics : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में समाजवादी पार्टी (सपा) की लाल टोपी को लेकर बयान दिया था. इस बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जब किसी को सदमा लगता है तो वे कुछ भी कह सकते हैं.”

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि लाल रंग का महत्व समझना जरूरी है. उन्होंने कहा, “लाल रंग क्रांति का प्रतीक है.  यह मेल-मिलाप और भावनाओं का भी प्रतीक है. हमारे मुख्यमंत्री शायद इन भावनाओं को नहीं समझ सकते.” अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि लाल टोपी उन लोगों के लिए भी फायदेमंद हो सकती है जो गंजे हैं.  उनका इशारा मजाकिया था, लेकिन वे लाल रंग के महत्व पर जोर दे रहे थे.

गुरुवार को कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा था. कहा था कि लाल टोपी के काले कारनामे… अब सीएम योगी के बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलवार किया है.

 

ये भी पढ़ें – Lucknow News : प्रदर्शनकारी कम्युनिटी हेल्थ अफसरों पर FIR दर्ज, लगी कई धाराएं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.