UP Politics: केशव मौर्य ने फिर की CM योगी की तारीफ, बोले- इनके शासन में राष्ट्रभक्ति और रामभक्ति से समझौता…

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर सीएम योगी की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने योगी के शासन को सुशासन बताया। मौर्य ने कहा कि योगी जी के रहते राष्ट्रभक्ति और रामभक्ति से समझौता नहीं होगा।

आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते केशव मौर्य ने कहा कि जब बाबूजी (कल्याण सिंह) की सरकार थी। तो तब भी राष्ट्रभक्ति, रामभक्ति से समझौता नहीं किया गया। आज जब योगी जी की सरकार है तो अब भी इससे समझौता नहीं होगा।

योगी सरकार की नीतियों की प्रशंसा

डिप्टी सीएम ने कहा कि देश की सरकार अटल जी के पदचिन्हों पर चल रही है। प्रदेश की सरकर बाबूजी के पदचिन्हों पर चल रही है। देशभक्त और रामभक्त में कोई फर्क नहीं है। हम सबको मिलकर देश विरोधी लोगों से निपटना है। जिन लोगों ने बाबूजी को अंतिम विदाई भी नहीं दी। उनकी सत्ता से हमेशा के लिए विदाई करनी होगी। केशव मौर्य ने सीएम योगी के नेतृत्व में चल रही सरकार की नीतियों और उनके कार्यों की खुलकर प्रशंसा की।

तो वहीं इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मौर्य ने कहा कि ‘यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ‘बाबू जी’ के निधन पर अंतिम विदाई में भी सपा ने सामान्य शिष्टाचार निभाने की ज़हमत नहीं उठाई। ऐसे में 2027 और 2029 के चुनावों में अखिलेश यादव की सपा का सूपड़ा साफ़ करने का संकल्प ही ‘बाबू जी’ को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

गौरतलब है कि मिर्जापुर के मझवा में बीते रविवार को सीएम केशव मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी की जमकर प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा कि दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी जैसा कोई प्रधानमंत्री नहीं और देश में योगी जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं। देश में जब सभी मुख्यमंत्रियों की तुलना होती है। तो सबसे अच्छा काम सीएम योगी की अगुवाई में किया जा रहा है।

Also Read: सचिन पायलट ने लखनऊ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूपी उपचुनाव में सभी सीटें जीतने का किया दावा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.