छपने से पहले ही लीक हो गया था UP Police का पेपर, इस संस्थान के फाउंडर ने किया खुलासा
UP Police Constable Exam : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को हाल में ही रद्द कर दिया गया है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश जारी कर दिया है, जहां इस बीच यह दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर छपने से पहले ही लीक हो गए थे।
एग्जामपुर के फाउंडर विवेक कुमार इस बात का खुलासा किया है, जहां उन्होंने कहा कि सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का मामला उन्होंने उठाया था, जिसके बाद सरकार हरकत में आई और परीक्षा के रद्द कर दिया। वहीं उन्होंने कहा कि जहां पर पेपर तैयार किया जाता है और उसकी बात टाइप होती है। उसी बीच में पेपर लीक हुआ है। दूसरी ओर विवेक कुमार ने कहा कि किसी भी परीक्षा से पूर्व अलग-अलग विषयों के टीचर पेपर बनाते हैं।
इसके बाद फिर वह पेपर एक जगह कोई अच्छी सी हैंडराइटिंग में वह कॉपी किया जाता है, जहां टाइपिंग के बाद चारों सब्जेक्ट का पेपर टाइपिंग के लिए भेज दिया जाता है। इसी बीच में जहां से पेपर लिखा गया और टाइपिंग के लिए भेजा गया, ठीक इसी बीच में पेपर लीक हुआ है।
आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मेरे पास 17 फरवरी की शाम 5:34 बजे या 5:37 बजे के आसपास ही पेपर आ गया था। वहीं जब मैंने पेपर के सेकेंड शिफ्ट से मैच किया तो वह 100 फीसदी तक मैच हो रहा था। मैं देखकर चौंक गया कि ऐसे तो पेपर लीक नहीं होता कि चारों ऑप्शनों को भी लीक किया गया हो। लीक करने वाले नकल माफिया को उससे चार ऑप्शन से कोई मतलब नहीं होता। उसको तो थोड़ा बहुत प्रश्न और थोड़ा बहुत उत्तर से मतलब होता है।
Also Read : ‘वो मुझे पागल बोलता था…’, बड़े भाई की हत्या के बाद युवक ने किया सनसनीखेज खुलासा