यूपी पुलिस ने IIIT Allahabad के साथ MoU किया साइन, बेहतरीन तकनीकी व्यवस्था पर रहेगा जोर

Sandesh Wahak Digital Desk: महाकुम्भ-2025 के अवसर पर सुदृढ़ संचार व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने को लेकर सोमवार (11.11.2024) को पुलिस रेडियो मुख्यालय लखनऊ पर निदेशक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद (IIIT Allahabad) के साथ गहन विचार-विमर्श किया गया।

डॉ. संजय तरडें और डॉ. मुकुल सतावने

इस दौरान यूपी पुलिस के रेडियो विभाग और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद (IIIT Allahabad) के बीच मेमोरेण्डम ऑफ अण्डरस्टैंडिंग (MoU) हस्ताक्षरित किया गया। इस दौरान डॉ. संजय तरडें (पुलिस महानिदेशक दूरसंचार), डॉ. मुकुल सतावने (निदेशक IIIT Allahabad) सुनील कुमार सिंह (महानिरीक्षक/निदेशक, पुलिस दूरसंचार) और राघवेन्द्र द्विवेदी (उपमहानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार तकनीकी) समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि समझौता ज्ञापन का उद्देश्य महाकुम्भ-2025 के अवसर पर IIIT Allahabad द्वारा एडवांस कम्यूनिकेशन टेक्नालॉजी की सहायता से बेहतरीन संचार प्रदान उद्देश्य है। संचार उपकरणों के विश्वसनीयता (Authencity) सुरक्षा एवं Scalability पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाना है। उक्त के अतिरिक्त दोनों विभागों के मध्य Technology एवं Knowledge Transfer भी किया जायेगा। जिसको लेकर आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम भी कराये जायेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.